अलवर.पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की OMR शीट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभ्यार्थी जयदेव शर्मा को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को श्रीगंगानगर से दस्तयाब किया गया है. पुलिस अभ्यार्थी से पूछताछ कर रही है.
OMR शीट वायरल के मामले में अलवर की कोतवाली थाने में परीक्षा केंद्र प्रभारी ने एडीएम के आदेश पर मामला दर्ज कराया था. शीट को वायरल करने वाला आरोपी अभ्यर्थी जयदेव शर्मा हनुमानगढ़ का रहने वाला है. उसका परीक्षा केंद्र अलवर के स्कीम 4 राजेंद्र नगर स्थित नेहरू स्कूल में आया था. 15 सितंबर की सुबह की पारी में परीक्षार्थी ने परीक्षा समाप्त होने के 5 मिनट पहले जब परीक्षा कक्ष में तैनात स्टाफ ओएमआर शीट कलेक्ट कर रहा था.
इस बीच अभ्यार्थियों को मोबाइल फोन लेने की अनुमति दी गई. इसी दौरान हनुमानगढ़ के अभ्यर्थी ने अपने मोबाइल से OMR शीट की फोटो खींच ली. उसके बाद शीट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस मामले में एडीएम सिटी डॉ. सुनीता पंकज के आदेश पर अलवर के कोतवाली थाने में आरोपी परीक्षार्थी जयदेव शर्मा के खिलाफ परीक्षा केंद्र प्रभारी ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आईटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है.
पढ़ेंःइनामी हिस्ट्रीशीटर घनश्याम कुशवाह पुलिस के हत्थे चढ़ा, ठगी के 55 मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस टीम लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच कोतवाली थाना पुलिस ने श्रीगंगानगर से युवक को दस्तयाब करके गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिससे उसने ओएमआर शीट सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इस मामले में 3 कर्मचारियों को चार्जशीट दी गई है.
शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान इस परीक्षार्थी के कक्ष में कुल 13 विद्यार्थी बैठे थे. जिनके मोबाइल कमरे के बाहर रखवा दिए गए थे. अंतिम समय में ओएमआर शीट एकत्रित कर रहे थे.