अलवर. थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को मंगलवार को एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पीड़िता ने कोर्ट के सामने आरोपियों की पहचान की. वहीं कोर्ट में पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए. जिसके बाद मामले में अगली सुनवाई 10 जून निर्धारित की है. वहीं मामले में नाबालिग आरोपी की सुनवाई बाल न्यायालय में चल रही है.
थानागाजी गैंगरेप पीड़िता ने कोर्ट में की आरोपियों की पहचान, गवाहों के बयान शुरू - न्यायालय
थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पीड़िता ने कोर्ट के सामने आरोपियों की पहचान की. वहीं पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए.
थानागाजी गैंगरेप मामले में कोर्ट में सुनवाई
सरकारी वकील कुलदीप जैन ने बताया कि पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में कुल 35 गवाह है. सबसे पहले पीड़िता के बयान चल रहे हैं. इसके बाद अन्य गवाहों के बयान लिए जाएंगे. वहीं मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने नाबालिग घोषित किया है. जिसकी सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में की जा रही है.