राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थानागाजी गैंगेरप के एक आरोपी ने कबूला जुर्म, कहा- मना करने के बाद भी नहीं माने इंद्राज और छोटेलाल - आरोपी

थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिस गिरफ्त में आए एक आरोपी ने कैमरे के सामने जुर्म कबूलते हुए कहा कि घटना वाले दिन छोटेलाल और इंद्राज नहीं माने. मैंने उनको कई बार रोका, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी.

आरोपी ने कबूला जुर्म

By

Published : May 9, 2019, 5:12 PM IST

अलवर. थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक चार मुख्य आरोपी और वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आए एक आरोपी महेश ने कैमरे के सामने जुर्म कबूलते हुए कहा कि छोटेलाल और इंद्राज को उसने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने.

मैंने उनको कई बार रोकते हुए कहा कि इसकी इज्जत खराब मत करो. लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी. इस दौरान आरोपी ने पैसे लेने की बात से इंकार कर दिया.

थानागाजी गैंगेरप आरोपी ने कबूला जुर्म, कहा- मना करने के बाद भी नहीं माने इंद्राज और छोटेलाल

आपको बता दें कि मामले में एक आरोपी छोटेलाल अभी तक फरार चल रहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छोटेलाल शातिर किस्म का अपराधी है. घटना वाले दिन उसने अपना मोबाइल घटनास्थल से काफी दूर छोड़ा था. ताकि पुलिस उसके पास तक नहीं पहुंच सके. अलवर पुलिस की करीब 14 टीम छोटेलाल को पकड़ने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित आसपास के कई राज्यों के शहरों में दबिश दे रही है.

पुलिस को आरोपियों के खिलाफ पुराने भी कई मामले मिले हैं. यह लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. हालांकि जांच में अभी तक साफ नहीं हुआ है कि इन आरोपियों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर कितने लोगों को ब्लैकमेल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details