राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : निविदा कर्मियों ने अस्पताल में दिया धरना...परिसर में सफाई व्यवस्था रही ठप - Alwar tender worker memo

अस्पताल में सफाई कर्मियों के धरने पर बैठने के बाद अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था ठप रही. जिससे अस्पताल में गंदगी का आलम रहा. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और ठेकेदार ने धरना दे रहे कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. 4 से 5 घंटे बाद दोबारा से काम सुचारु हो सका.

अलवर निविदा कर्मी ज्ञापन,  अलवर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्ञापन, Latest news of alwar, Alwar Tender Cleaning Personnel Strike, Alwar tender worker memo,  Alwar anganwadi worker memo
अलवर में निविदा सफाई कार्मिकों का धरना

By

Published : Feb 15, 2021, 9:41 PM IST

अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, महिला अस्पताल और गीतानंद शिशु चिकित्सालय में में निविदा और प्लेसमेंट कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. उसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

अलवर में निविदा सफाई कार्मिकों का धरना

इधर अस्पताल में सफाई कर्मियों के धरने पर बैठने के बाद अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था ठप रही. जिससे अस्पताल में गंदगी का आलम रहा. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और ठेकेदार ने धरना दे रहे कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. 4 से 5 घंटे बाद दोबारा से काम सुचारु हो सका. यहां धरना दे रहे कार्मिकों ने बताया कि जो कोविड के दौरान सरकार ने सैलरी के अलावा जो अलग से पैसा देने का एलान किया था वो अभी तक नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि जबकि नर्सिंग कर्मियों को वह पैसा मिल चुका है. जबकि उनका वेतन 50 हजार है. सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि अभी तक उन्हें नहीं दी गई है. कार्मिकों का वेतन महा कि 7 तारीख से पूर्व देने की मांग करते हुए निविदा एंप्लेसमेंट पर कार्यरत अल्प मानदेय कर्मियों ने धरना दिया.

ज्ञापन में कार्मिकों को प्रत्येक मास में 4 दिन का अवकाश देने, किसी भी कर्मचारी को बिना सूचना के नहीं हटाने, कार्मिकों की ड्यूटी समय तीन शिफ्ट में करने सहित किसी भी एक कार्मिक को सुपरवाइजर पद देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदार एवं कार्मिकों के मध्य सभी शर्तों को लिखित में सुपरवाइजर को दिया जाए.

पढ़ें- SPECIAL : खेत में सब्जियां भी पैदा होंगी, बिजली भी...सोलर फार्मिंग से किसानों को होगी दोहरी कमाई

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं और कई मांगों को शामिल किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर इकट्ठी हुईं.

अलवर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दिया ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बजट में मानधन को बढ़ाकर न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाए. कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, आशा सहयोगिनी को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर मानदेय दिया जाए. इसके अलावा प्रदेश के आदेशानुसार जिले में समूह द्वारा वर्ष 2019 में दिए गए टेक (पंजीरी) पोषाहार का स्वयं सहायता समूह के बकाया भुगतान का भुगतान किया जाए.

उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी में बीए, बीएड, एमए करके जो कार्यकर्ता वर्षों से कार्य कर रही हैं, उनको आंगनबाड़ी में टीचर के पद पर ट्रेनिंग देकर लगाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details