अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, महिला अस्पताल और गीतानंद शिशु चिकित्सालय में में निविदा और प्लेसमेंट कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. उसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
इधर अस्पताल में सफाई कर्मियों के धरने पर बैठने के बाद अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था ठप रही. जिससे अस्पताल में गंदगी का आलम रहा. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और ठेकेदार ने धरना दे रहे कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. 4 से 5 घंटे बाद दोबारा से काम सुचारु हो सका. यहां धरना दे रहे कार्मिकों ने बताया कि जो कोविड के दौरान सरकार ने सैलरी के अलावा जो अलग से पैसा देने का एलान किया था वो अभी तक नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि जबकि नर्सिंग कर्मियों को वह पैसा मिल चुका है. जबकि उनका वेतन 50 हजार है. सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि अभी तक उन्हें नहीं दी गई है. कार्मिकों का वेतन महा कि 7 तारीख से पूर्व देने की मांग करते हुए निविदा एंप्लेसमेंट पर कार्यरत अल्प मानदेय कर्मियों ने धरना दिया.
ज्ञापन में कार्मिकों को प्रत्येक मास में 4 दिन का अवकाश देने, किसी भी कर्मचारी को बिना सूचना के नहीं हटाने, कार्मिकों की ड्यूटी समय तीन शिफ्ट में करने सहित किसी भी एक कार्मिक को सुपरवाइजर पद देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदार एवं कार्मिकों के मध्य सभी शर्तों को लिखित में सुपरवाइजर को दिया जाए.