बहरोड(अलवर). बहरोड कुंड मार्ग पर सोमवार देर शाम को सवारियों से भरे टेम्पो का टायर फट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. कुंड रोड पर शशिकांत होटल के समीप सवारियों से भरा टेम्पो का अचानक से टायर फट जाने से पलट गया. जिससे टेम्पो में सवार 6 सवारी घायल हो गई. घायलों को 108 एम्बुलेंस के मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिनका ईलाज मांढण सीएसची में चल रहा है. एक घायल की हालात गम्भीर होने के कारण बहरोड़ के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया.
अलवर : टेम्पो का टायर फटने से आधा दर्जन लोग घायल - दुर्घटना
बहरोड कुंड मार्ग पर सोमवार देर शाम को सवारियों से भरे टेम्पो का टायर फट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी का इलाज मांढण सीएसची में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार शाम को एक टेम्पो मांढण से सवारी भरकर हरियाणा कुंड की और जा रहा था. बीच रास्ते में एक होटल के पास अचानक टेम्पो का टायर फट जाने से टेम्पो सड़क मार्ग पर पलट गया. अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के नजदीक होटलकर्मियों और ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से घायलों की मदद कर 108 एम्बुलेंस के सहायता से मांढण सीएचसी में भर्ती करवाया. इस हादसे में अजित निवासी भोजावास हरियाणा, नरेश निवासी डाबडवास, अंगूरी निवासी नारनोल, शीला निवासी नारनोल और मिल्ली निवासी नारनोल घायल हो गए.