राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेजस्विनी गौतम और राममूर्ति जोशी को अलवर और भिवाड़ी का नया SP बनाया गया - अलवर के नए एसपी तेजस्विनी गौतम

कोरोना काल के बीच प्रदेश के सरकारी अमले में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. आईएएस के बाद शुक्रवार देर शाम सरकार ने आईपीएस की तबादला सूची निकाली है. इसमें अलवर और भिवाड़ी दोनों जगहों के एसपी बदल दिए गए हैं. अलवर में तेजस्विनी गौतम और भिवाड़ी में राममूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक लगाया गया है.

अलवर के नए एसपी तेजस्विनी गौतम, भिवाड़ी में राममूर्ति जोशी एसपी, Tejaswini Gautam new sp of alwar, Ramamurthy Joshi new sp of bhiwadi
अलवर और भिवाड़ी का नया एसपी

By

Published : Jul 4, 2020, 1:16 AM IST

अलवर.प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है. गुरुवार देर रात आईएएस की तबादला सूची के बाद शुक्रवार देर शाम आईपीएस की तबादला सूची जारी की गई. प्रदेश में 66 आईपीएस के तबादले किए गए हैं. इसमें पुलिस अधीक्षक के अलावा आईजी डीआईजी सहित कई अन्य आईपीएस भी शामिल है.

इसमें अलवर एसपी परिस देशमुख को चूरू एसपी के रूप में तैनात किया गया है. अलवर में चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम को लगाया गया है.वहीं भिवाड़ी में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रहे राममूर्ति जोशी को तैनात किया गया है. जबकि डॉ. अमनदीप सिंह कपूर को भिवाड़ी एसपी की जगह पुलिस अधीक्षक भरतपुर लगाया गया है.बता दें कि, अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को जिला कलेक्टर जोधपुर लगाया गया है. अलवर में जिला कलेक्टर का पद अभी खाली है.

ये पढ़ें:राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...

अलवर में लगाए गए दोनों एसपी के सामने खासी चुनौती होगी. क्योंकि अलवर को क्राइम की नगरी कहा जाता है. अलवर जिले में सालाना 17 से 18 हजार मामले हर साल दर्ज होते हैं. जबकि पूरे प्रदेश में करीब 16 हजार मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में साफ है कि अलवर में क्राइम का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में काफी ज्यादा है.

ये पढ़ें:राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

बता दें कि, अलवर में गौ तस्करी, मोब लिंचिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी, गैंगवार, सीमावर्ती क्राइम सहित प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में क्राइम के तरीकों बदलाव है और घटनाओं की संख्या ज्यादा हैं. ऐसे में देखना होगा कि दोनों एसपी किस तरह से क्राइम पर कंट्रोल पाते हैं और अलवर की जनता को सुरक्षित व बेहतर शासन मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details