अलवर.सरिस्का क्षेत्र में बसे गांव के युवाओं को अब बेहतर रोजगार (Youth will get Employment) मिल सकेगा. आईसीआईसीआई (ICICI) फाउंडेशन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. विशेषज्ञों की ओर से इन सेंटरों पर युवाओं को ट्रेनिंग (Technical Training Center for Youth in Alwar) दी जाएगी. इसके बाद युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे और उनको रोजगार मिल सकेगा.
पढ़ें- December Vacancies 2021: राजस्थान पुलिस में आठवीं, दसवीं पास के लिए 4588 पदों पर भर्ती
आईसीआईसीआई फाउंडेशन (ICICI Foundation) की ओर से सरिस्का बाघ परियोजना (Alwar Sariska Tiger Project) में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. सरिस्का में इस केंद्र का शुभारंभ हो गया है. केंद्र में सरिस्का अभ्यारण परिधि में बसे हुए ग्रामीणों और उनके बच्चों को निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा. ड्रॉपआउट युवाओं को ही इस प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष होगी.