राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Technical Training Center for Youth in Alwar: सरिस्का के गांव में बसे युवाओं को मिलेगा रोजगार, दी जा रही है ट्रेंनिग

अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना (Alwar Sariska Tiger Project) में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र (Technical Training Center for Youth in Alwar) खोला गया है. इससे सरिस्का के गांव में बसे युवाओं को रोजगार (Youth will get Employment) मिल सकेगा. विशेषज्ञों की ओर से इन सेंटरों पर युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

Technical Training Center for Youth in Alwar, alwar latest hindi news
Technical Training Center for Youth in Alwar

By

Published : Dec 4, 2021, 11:49 AM IST

अलवर.सरिस्का क्षेत्र में बसे गांव के युवाओं को अब बेहतर रोजगार (Youth will get Employment) मिल सकेगा. आईसीआईसीआई (ICICI) फाउंडेशन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. विशेषज्ञों की ओर से इन सेंटरों पर युवाओं को ट्रेनिंग (Technical Training Center for Youth in Alwar) दी जाएगी. इसके बाद युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे और उनको रोजगार मिल सकेगा.

पढ़ें- December Vacancies 2021: राजस्थान पुलिस में आठवीं, दसवीं पास के लिए 4588 पदों पर भर्ती

आईसीआईसीआई फाउंडेशन (ICICI Foundation) की ओर से सरिस्का बाघ परियोजना (Alwar Sariska Tiger Project) में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. सरिस्का में इस केंद्र का शुभारंभ हो गया है. केंद्र में सरिस्का अभ्यारण परिधि में बसे हुए ग्रामीणों और उनके बच्चों को निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा. ड्रॉपआउट युवाओं को ही इस प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष होगी.

इन युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, मोटर साइकल, मोबाइल फोन, रिपेयर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता, सुनील गोदा, दिनेश दुर्रानी और सरिस्का फील्ड डायरेक्टर आर एन मीणा आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2021: APRO के 76 और MVSI के 197 पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर तक आवेदन...Online करें Apply

बता दें, सरिस्का के जंगल क्षेत्र में 29 गांव हैं, इनमें से 6 गांव शिफ्ट हो चुके हैं और अन्य गांव अभी बसे हुए हैं. इन गांवों में हजारों लोग रहते हैं. इन गांवों को भी शिफ्ट करने का काम चल रहा है. गांव में रहने वाले लोग पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर हैं. ये लोग गाय-भैंस का दूध निकालते हैं और उसे शहरी क्षेत्र में बेचते हैं. इन लोगों के पास और कोई रोजगार का साधन नहीं है. तकनीकी ट्रेनिंग मिलने के बाद गांव के युवाओं को नया जीवन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details