अलवर. चूड़ी मार्केट में दिवाली के दिन लगी भीषण आग की घटना के बाद अब लगातार व्यापारियों के दुख बांटने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली व्यापारियों के बीच पहुंचे. इस दौरान श्रम मंत्री ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
व्यापारियों की आंखों से झलके आंसू व्यापारियों ने कहा करोड़ों का नुकसान हुआ है, ऐसे में सरकार उनकी मदद करें. वहीं श्रम मंत्री ने भी व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उनको मुआवजा दिलाया जाएगा. साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करते हुए इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक समिति भी बनाई जाएगी. जो आग लगने के कारणों का पता लगाएगी.
पढ़ेंःअलवरः 42 घंटे बाद भी सुलग रही है आग, दमकल की गाड़ी कर रही हैं छिड़काव
व्यापारियों ने कहा कि इस घटना में अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. लेकिन जिस हिसाब से आग लगी है. दुकानों में रखा हुआ स्टॉक पूरी तरीके से जलकर राख हो गया. ऐसे में 30 करोड़ से अधिक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि चूड़ी मार्केट में बीते दिनों प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया. अब फिर से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. ऐसे में अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि व्यापारी थोड़े के लालच में अपना खुद का नुकसान करते हैं. इसके अलावा श्रम मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक समिति बनाई जाएगी. जो मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाएगी. दूसरी तरफ व्यापारियों का रो रो कर बुरा हाल है. व्यापारियों ने कहा कि सरकार उनकी मदद करें क्योंकि हालात खा से खराब है.