अलवर. शहर में शुक्रवार को समस्त टैक्सी स्टैंड ड्राइवर और राज ऋषि अभय समाज की ओर से अभय समाज के बाहर टैक्सी स्टैंड को ना हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि कुछ दिन पहले आसपास के दुकानदारों की ओर से जिला कलेक्टर को टैक्सी स्टैंड हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था. यदि यहां से टैक्सी स्टैंड हट जाएगा, तो हम बेरोजगार हो जाएंगे और हमारा घर खर्च किस प्रकार चलेगा.
इस ज्ञापन में टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि करीब 45 से 50 सालों से राज ऋषि अभय समाज के बाहर टैक्सी स्टैंड पर वाहन खड़ा करते आ रहे हैं. इसी टैक्सी स्टैंड के पास ही बस स्टैंड भी है. यदि उक्त टैक्सी स्टैंड हटा दिया गया, तो हम बेरोजगार हो जाएंगे और हमारा परिवार के भरण पोषण में परेशानियां खड़ी हो जाएंगी.
टैक्सी ड्राइवरों ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पहले ही 1 साल परेशान रहे हैं. अब थोड़ा बहुत काम चालू हुआ है तो अभय समाज के पास वाले दुकानदार हमारी रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रहे हैं. यदि यहां से टैक्सी स्टैंड हट गया तो हमारी स्थिति खराब हो जाएगी और हम किस तरह से हमारे बच्चों की फीस, घर का खर्चा चला पाएंगे.