राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टैक्सी स्टैंड ड्राइवर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, टैक्सी स्टैंड को ना हटाने की मांग - alwar latest hindi news

अलवर में शुक्रवार को समस्त टैक्सी स्टैंड ड्राइवर ने अभय समाज के बाहर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने टैक्सी स्टैंड को ना हटाने की मांग की.

Demand not to remove taxi stand in Alwar, अलवर में टैक्सी स्टैंड ना हटाने मांग
अलवर में टैक्सी स्टैंड ना हटाने मांग

By

Published : Feb 19, 2021, 9:59 PM IST

अलवर. शहर में शुक्रवार को समस्त टैक्सी स्टैंड ड्राइवर और राज ऋषि अभय समाज की ओर से अभय समाज के बाहर टैक्सी स्टैंड को ना हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि कुछ दिन पहले आसपास के दुकानदारों की ओर से जिला कलेक्टर को टैक्सी स्टैंड हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था. यदि यहां से टैक्सी स्टैंड हट जाएगा, तो हम बेरोजगार हो जाएंगे और हमारा घर खर्च किस प्रकार चलेगा.

इस ज्ञापन में टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि करीब 45 से 50 सालों से राज ऋषि अभय समाज के बाहर टैक्सी स्टैंड पर वाहन खड़ा करते आ रहे हैं. इसी टैक्सी स्टैंड के पास ही बस स्टैंड भी है. यदि उक्त टैक्सी स्टैंड हटा दिया गया, तो हम बेरोजगार हो जाएंगे और हमारा परिवार के भरण पोषण में परेशानियां खड़ी हो जाएंगी.

टैक्सी ड्राइवरों ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पहले ही 1 साल परेशान रहे हैं. अब थोड़ा बहुत काम चालू हुआ है तो अभय समाज के पास वाले दुकानदार हमारी रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रहे हैं. यदि यहां से टैक्सी स्टैंड हट गया तो हमारी स्थिति खराब हो जाएगी और हम किस तरह से हमारे बच्चों की फीस, घर का खर्चा चला पाएंगे.

उन्होंने कहा कि टैक्सी स्टैंड से ट्रैफिक में कोई व्यवधान नहीं होगा. जिसकी जिम्मेदारी ड्राइवरों की होगी. उन्होंने प्रशासन से टैक्सी स्टैंड यथावत रखने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में राकेश, गजेंद्र सिंह, प्रहलाद यादव, मदनलाल, विजय सैनी मौजूद रहे.

बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

अलवर के बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन की ओर से मोती डूंगरी स्थित बीएसएनएल कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने तीन-तीन महीने में वेतन दिए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि वेतन तो कम से कम हर महीने ही समय पर ही दिया जाना चाहिए. जिससे घर खर्च में व्यवधान पैदा नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details