राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोटरसाइकिल में पीछे से टैंकर ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - रामगढ़ सड़क हादसा

अलवर के रामगढ़ में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसके कारण हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर हिंदी न्यूज, Alwar road accident
अलवर में टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत

By

Published : May 6, 2021, 6:28 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत ठेकड़ा गांव की तरफ से नीरज पुत्र जयराम मोटरसाइकिल पर अपने दोनों सादन का बास जा रहा था और उसके पीछे सतीश जाटव निवासी नाड़का भी बैठा हुआ था. जैसे ही इनकी मोटरसाइकिल नाड़का गांव के समीप पहुंची पीछे से तेज गति से आ रहे टैंकर चालक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक नीरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सतीश जाटव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने रामगढ़ पहुंचाया.

सीएचसी पर डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत अलवर रैफर कर दिया. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस की ओर से घटनास्थल से मृतक का शव थाने की सरकारी गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी लाया गया.

पढे़ं-जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

इस बारे में मृतक के पिता जयराम जाटव की ओर से टैंकर चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से टैंकर चलाते हुए दुर्घटना करने और कानूनी कार्रवाई के लिए रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details