राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: अविवाहित 50 साल के व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जांच जारी

अलवर में कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम नंबर- 10 बी के समीप एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव पड़े होने की सूचना पड़ोसियों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी.

By

Published : Jun 14, 2021, 5:46 PM IST

संदिग्ध मौत  अलवर की ताजा खबर  alwar latest news  50 साल के व्यक्ति की मौत  कोतवाली थाना अलवर  kotwali thana alwar
व्यक्ति की संदिग्ध मौत

अलवर.कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम नंबर- 10 बी के समीप एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मकान में शव पड़े होने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और एफएसएल टीम को मौके पर ही बुलाया.

यह भी पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

बता दें, टीम ने कमरे की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं शव को कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर मौत के कारणों की जांच कर रही है.

व्यक्ति की संदिग्ध मौत

कोतवाली थाने के एएसआई अरुण सिंह ने बताया, कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि स्कीम नंबर- 10 बी स्थित मकान में एक व्यक्ति का शव मकान में पलंग पर पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त विजय भारत शर्मा के रूप में हुई. मृतक 50 वर्षीय विजय भारत शर्मा अविवाहित था, वह मकान में अकेला रहता था.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में युवक की संदिग्ध मौत, अंतरजातीय विवाह करने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार

मकान के पड़ोसी प्रदीप ने बताया, सुबह जब मैं मकान के अंदर गया तो देखा कि विजय भारत अंदर कमरे में पलंग पर अचेत पड़ा हुआ था. मृतक विजय भारत के शव को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक के छोटे भाई आशीष ने बताया, बड़ा भाई विजय लंबे समय से स्कीम नंबर- 10 स्थित मकान में अकेला रहता था. सुबह पड़ोसियों से उसके घर में अचेत होने की सूचना मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details