अलवर.मृतका के पिता ग्राम सामोल निवासी टूंडल ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के चलते उसकी पुत्री की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं थाना पुलिस द्वारा सोमवार को शव के पोस्टमार्टम के दौरान पीहर पक्ष के लोगों की सामान्य चिकित्सालय में भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार व्यक्ति सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पहुंच गया, जिसे पीहर पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने समझाइश कर पीहर पक्ष के लोगों को शांत कराया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतका के पिता टुंडल उर्फ शपी पुत्र महमूद खान निवासी सामोला ने बताया, उसकी दो बेटी संजीदा की शादी, नंगली सहजपुर निवासी सद्दाम और साजिदा की शादी शाकिर के साथ साल 2013 में हुई थी. उसका बड़ा दामाद सद्दाम राजस्थान पुलिस में कार्यरत है और फिलहाल जयपुर में पोस्टिंग है. शादी के बाद दोनों दामाद और अन्य ससुराल जन दहेज की मांग को लेकर तंग और परेशान करना शुरू कर दिया. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर दामाद सद्दाम ने बेटी संजीदा को 21 फरवरी को जहर दे दिया था, लेकिन वह बच गई. उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई.
यह भी पढ़ें:रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या