अलवर: कुछ दिन पहले अलवर बहरोड रोड (Bahrod) के डेहरा गांव (Dehra Village) के ग्रामीणों ने एक शख्स को पकड़ा था. जिसको इंटेलिजेंस (Intelligence) के हवाले कर दिया गया. उसी गांव के लोगों ने सोमवार देर रात एक और व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा और पुलिस को उसकी सूचना (Police Informed) दी. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच पड़ताल में व्यक्ति खुद को कर्नाटक का बता रहा है.
अलवर में कथित बांग्लादेशी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा...देश विरोधी गतिविधियों का गढ़ बन रहा अलवर, 2 महीने में दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार
अलवर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरा गांव के लोगों ने सोमवार देर रात व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है.
शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि व्यक्ति कर्नाटक के बेलारी गांव (Belari) का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मजदूरी करता है और काम ढूंढने के लिए यहां आया था. पुलिस व ग्रामीणों को देखकर वो घबरा गया था.
इस गांव के लोगों ने 10 सितंबर को एक कथित बांग्लादेशी (Bangladeshi) को पकड़, पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने उससे पूछताछ की. लेकिन उससे कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उसे इंटेलिजेंस के सुपुर्द (Handed Over To Intelligence) कर दिया गया. उस दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि वो अपने कुछ साथियों के साथ आया था और उसके अन्य साथी फरार हो गए थे.
कर्नाटक पुलिस के सम्पर्क में महकमा
अलवर पुलिस अब कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) से संपर्क कर संदिग्ध का रिकॉर्ड तलाश रही है. उसका सत्यापन भी कराया जा रहा है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है.