अलवर.ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महादेव का कुआं पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. पीहर पक्ष ने महिला थाने में दहेज के चलते जहर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के कानोता निवासी अनीता वर्मा की शादी अलवर के मौजपुर निवासी रामबाबू के साथ वर्ष 2008 में हुई थी. जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला थाना पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि मौजपुर लक्ष्मणगढ़ हाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महादेव का कुआं निवासी अनीता वर्मा को गुरुवार शाम गंभीर हालत में अलवर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-नागौर : शराब पार्टी में विवाद के बाद दो दलित युवकों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
वहीं, मामले के बाद पीहर पक्ष को बुलाया गया. मृतका के भाई कानोता जयपुर निवासी ब्रजराज सिंह ने दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इधर मृतका के भाई ब्रजराज सिंह ने बहन की सास और पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए तंग करते थे. अन्य बहनों की शादी में कार दी तो इनके ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात बहन की सास ने खाने में दलिया में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वक्त मृतका के पति जम्मू-कश्मीर में सेना में तैनात हैं.