राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - alwar woman suspected death

अलवर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया, कि महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस महिला की मौत के कारणों की जांच कर रही है.

alwar woman suspected death, अलवर महिला संदिग्ध मौत
विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Feb 22, 2020, 7:58 PM IST

अलवर. शहर में शनिवार को एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकरी की एक महिला की संदिग्ध अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की मौत पर एडीएम सिटी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानकारी के अनुसार दिवाकरी निवासी हेमा देवी की शुक्रवार शाम से ही तबीयत खराब थी. ऐसे में उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के पीहर पक्ष ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका जाहिर की है, लेकिन अभी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.

पढ़ेंः चूरू: 6 महीने तक महिला का देहशोषण, फिर नाबालिग बेटी का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

एनईबी थाना पुलिस के एएसआई शिव लाल यादव ने बताया, कि मृतका हेमा के परिवार के लोग शादी में गए हुए थे. जब परिवार के लोग शादी से वापस घर आए तो हेमा की तबीयत खराब मिली. तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस महिला की मौत होने के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details