अलवर.अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का अलवर मेव समाज ने स्वागत किया है. मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने कहा कि राजनीति करने वाले लोगों को छोड़ दें, तो मुस्लिम व मेव समाज हिंदुओं के साथ हैं और इस फैसले का स्वागत करता हैं.
मेव समाज ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत अयोध्या विवादित जमीन पर पांच जजों की विशेष बेंच ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए रामलला को विवादित जमीन सौंपते हुए मुस्लिम समाज को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने के आदेश दिए हैं. इस पर अलवर मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने कहा की ऐतिहासिक फैसला सभी समाजों के पक्ष में आया है. इसका हिंदू व मुस्लिम समाज को स्वागत करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस फैसले की शुरुआत से ही न्यायालय द्वारा जो टिप्पणी पर बातें कही गई. उन सभी बातों ने राजनीति करने वाले लोगों की जुबान बंद कर दी है. शिया वक्फ बोर्ड की याचिका को खारिज करते हुए निर्मोही अखाड़ा की याचिका को भी खारिज किया गया. वहीं न्यायालय ने मस्जिद तोड़ने वाले लोगों को भी गुनहगार कहा हैं.
पढ़ें: गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम, CM गहलोत ने कहा- मोदी सरकार उनकी जिंदगी के साथ कर रही है खिलवाड़
उन्होंने ये सभी बातें दोनों समाजों को साथ लेते हुए तथ्यों के आधार पर कही. यह फैसला ऐतिहासिक है तो वहीं उन्होंने अलवर के अलावा आसपास मेव समाज के लोगों की तरफ से इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में राजनीति करने वाले कुछ लोग कई तरह की भ्रांतियां फैलाते हैं जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने राजनीति करने वाले लोगों को लेकर कहा कि अब राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.