अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रविवार को पुलिस लाइन पहुंचकर संपर्क सभा में भाग लिया. इस संपर्क सभा में आरएसी क्यूआरटी और पुलिस जवानों के साथ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं सभा के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी.
संपर्क सभा में एसपी ने लिया भाग मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि जनता से बेहतर संवाद स्थापित करते हुए अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए.
पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को जनता को सचेत करने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब जिले में एक हजार से भी ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाए. यदि इसके लिए सख्ती भी करनी पड़े, तो वो भी किया जाए.
पढ़ेंःजोधपुर : बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को किया आग के हवाले, CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अधिकांश बेरक टूट गए है. पुलिस क्वार्टरों की छते बारिश में टपकने लगी है और पुलिस क्वार्टर और थानों के आगे पानी भर जाता है. इन कार्यों के लिए जल्द पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजे जाएंगे और जल्द से जल्द सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश की जाएगी.