रामगढ़ (राजस्थान). जिले के रामगढ़ उपखंड इलाके में रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. बुधवार को रामगढ़ के उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने बाम्बोली गांव में दो फर्जी क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया.
रामगढ़ में बिना वैध डिग्री के इलाज करने वाले क्लीनिक सीज इसके अलावा करीब 6-7 दुकानों को भी अधिकारियों ने सीज किया है. उपखंड अधिकारी ने बताया कि बाम्बोली गांव में कार्रवाई करते हुए 2 फर्जी क्लिनिक को सीज किया गया है. ये बिना डिग्री के इलाज कर रहे थे. जैसे ही टीम वहां पहुंची तो हड़कंप मच गया.
पढ़ें- Reality Check : वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में कभी एरर, कभी मोबाइल पर नहीं मिल रहा OTP...जयपुर में ग्राउंड जीरो से रियलिटी चेक
बाम्बोली अस्पताल मेडिकल ऑफिसर को बुलाकर जांच कराई जा रही है. इनके खिलाफ जांच के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं.
उन्होंने आमजन से अपील की कि अपना जीवन बचाएं और दूसरों का जीवन भी बचाएं. जिला प्रशासन कोविड की लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में आम नागरिक को चाहिए कि वह सरकार के आदेशों की पालना करे. इसके अलावा बिना मास्क के घूमने वाले करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के चालान काटे गए.