अलवर.जिले के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम छात्रों ने संदीप ओला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा. जिसके माध्यम से छात्रों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान राजस्थान सरकार के ऑनलाइन क्लासेज ई कॉन्टैक्ट और यूट्यूब के माध्यम से शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाए जाने के आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी और वेतन कटौती की मांग की है. इस मौके पर कला महाविद्यालय के छात्र वीर गुर्जर, रईसा, सचिन गुर्जर, महिपाल, योगेश, रामगोपाल आदि मौजूद रहे.
छात्र नेता संदीप ओला ने बताया कि कोरोना काल मे बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राज्य सरकार की ओर से आदेश दिया गया कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय को बंद रखकर ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो. उसके विपरीत अलवर के कला महाविद्यालय में प्राचार्य की ओर से शिक्षा आयुक्तालय को व्याख्याताओं की ओर से शून्य लेक्चर की रिपोर्ट दर्शाई गई है. और इसमें बहुत से व्याख्याताओं की रिपोर्ट नगण्य है और कुछ व्याख्याताओं की ओर से एक-दो बार ऑनलाइन क्लासेज ली गई है.