राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज नहीं चलाने से छात्रों में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को दिया ज्ञापन

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई थी. जिसके बाद अलवर में कई शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाने के आदेशों की अवहेलना की है. इसको लेकर ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त करने और वेतन कटौती के लिए छात्रों ने बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है.

rajasthan news, alwar news
छात्रों ने ऑनलाइन क्लॉसेज नहीं चलाने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 20, 2020, 8:28 PM IST

अलवर.जिले के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम छात्रों ने संदीप ओला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा. जिसके माध्यम से छात्रों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान राजस्थान सरकार के ऑनलाइन क्लासेज ई कॉन्टैक्ट और यूट्यूब के माध्यम से शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाए जाने के आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी और वेतन कटौती की मांग की है. इस मौके पर कला महाविद्यालय के छात्र वीर गुर्जर, रईसा, सचिन गुर्जर, महिपाल, योगेश, रामगोपाल आदि मौजूद रहे.

छात्र नेता संदीप ओला ने बताया कि कोरोना काल मे बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राज्य सरकार की ओर से आदेश दिया गया कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय को बंद रखकर ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो. उसके विपरीत अलवर के कला महाविद्यालय में प्राचार्य की ओर से शिक्षा आयुक्तालय को व्याख्याताओं की ओर से शून्य लेक्चर की रिपोर्ट दर्शाई गई है. और इसमें बहुत से व्याख्याताओं की रिपोर्ट नगण्य है और कुछ व्याख्याताओं की ओर से एक-दो बार ऑनलाइन क्लासेज ली गई है.

पढ़ें-अलवर : ट्रकों को खुर्द बुर्द करने के मामले में ट्रक ओनर एसोसिएशन ने DSP को सौंपा ज्ञापन

छात्र नेता का कहना है कि तुरंत प्रभाव से राजस्थान सरकार ऐसे शिक्षकों का वेतन काटे औऱ बर्खास्तगी के आदेश जारी करें. वरना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए मजबूरन छात्रों को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details