अलवर.हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जलाकर हत्या करने के मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर अलवर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बता दें कि मंगलवार को गौरी देवी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष शालू सैनी और महासचिव अंकित गुर्जर के नेतृत्व में छात्राओं ने जीडी कॉलेज से शहीदी स्मारक तक पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
टोंक और हैदराबाद में हुए दुष्कर्म के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली गौरी देवी महाविद्यालय की अध्यक्ष शालू सैनी ने बताया कि शहीदी स्मारक तक पैदल मार्च निकालने के बाद छात्राओं ने दुष्कर्म पीड़िता मृतका को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया. उन्होंने बताया कि इस बार मोमबत्ती की जगह आरोपियों को जलाकर देखो शायद फिर हमारी बेटियां सुरक्षित रहे. इस दौरान काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही. वहीं, आर्य कन्या विद्यालय समिति के तत्वधान में भी हैदराबाद में घटित दुष्कर्म की वारदात के विरोध में रैली निकाली गई. रैली आर्य कन्या विद्यालय, स्वामी दयानंद मार्ग से शहीद स्मारक तक आयोजित हुई.
पढ़ें-रणवीर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने टोंक और हैदराबाद में हुए दुष्कर्म की पीड़िताओं को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की उठी मांग
हैदराबाद में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में मंगलवार को भीम आर्मी एकता मिशन के बैनर तले सैकड़ों विद्यार्थियों और युवाओं ने रैली निकाल कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. युवाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
टोंक और हैदराबाद में हुए दुष्कर्म के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली ज्ञापन में बताया कि तेलंगाना सहित राजस्थान के टोंक में 6 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करना और झारखंड में सामूहिक रूप से लड़की के साथ दुष्कर्म करने की घटनाओं को लेकर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की. साथ ही इस तरह की हो रही घटनाओं को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की.