राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कैंपस इलेक्शन - 2019 : प्रदेश में सबसे पीछे अलवर का मत्स्य विश्वविद्यालय, छात्रों का प्रवेश ही नहीं हुआ तो कैसे होंगे चुनाव - छात्रों का प्रवेश

अलवर सहित प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों में 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. लेकिन अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में अभी तक छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया ही नहीं हुई है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने बड़े परेशानी यह है कि चुनाव में वोट छात्र कैसे डालेंगे.

student union election, अलवर का मत्स्य विश्वविद्यालय, छात्रसंघ चुनाव

By

Published : Aug 8, 2019, 7:59 PM IST

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक छात्र विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन यह विश्वविद्यालय हमेशा विवादों में रहता है. इसमें परीक्षा देरी से होती है व परीक्षा परिणाम भी देरी से आता है. ऐसे में छात्र दूसरे विश्वविद्यालय का कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक होने सहित कई मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा विवादों में रहता है.

सबसे पीछे अलवर की मत्स्य विश्वविद्यालय...

उच्च शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव डॉ. मोहम्मद नईम ने 27 अगस्त को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके तहत 19 अगस्त सोमवार को मतदाता सूचियों का प्रकाशन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. 20 अगस्त को मतदाता सूचियों पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी तो वहीं 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा. 22 अगस्त को उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और 22 अगस्त को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : देश में सबसे ज्यादा दूषित पानी पी रहे राजस्थान के लोग, आईएमआईएस रिपोर्ट ने खोली पोल

इसके बाद 23 तारीख को वेद नामांकन सूची का प्रकाशन प्रातः 10 बजे होगा व 23 तारीख को सुबह 11 से 2 के बीच में उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी. जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. उसके बाद 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी तो वहीं उसके बाद मतदान का परिणाम आएगा व 28 अगस्त तक सभी कॉलेजों विश्वविद्यालयों में विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी.

पढ़ें: देश में अब सफाई कर्मचारी सीवरेज में उतरा तो अधिकारी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : राष्ट्रीय सफाई आयोग अध्यक्ष

इस कार्यक्रम के लिए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होना आवश्यक है, लेकिन अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में अभी तक छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया नहीं हुई है. ऐसे में चुनाव के दौरान कौन छात्र वोट डालेंगे इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं मुद्दों की बात करें तो मत्स्य विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द नया भवन बनने, विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर की नियुक्ति करने, समय पर परिणाम आने में प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय पर होने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र नेता चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इस विश्वविद्यालय में डेढ़ लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं, लेकिन उसके बाद भी शासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details