राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: छात्रसंघ अध्यक्ष ने बिना अनुमति लगाई अंबेडकर की प्रतिमा, गिरफ्तार - Alwar Police News

अलवर के राजकीय बाबू शोभाराम कला कॉलेज में बिना अनुमति के भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना करने के मामले में पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है.

Government Babu Shobharam Art College,  Ambedkar statue
छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 10:02 PM IST

अलवर.जिले में राजकीय बाबू शोभाराम कला कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के नेतृत्व में बुधवार रात बिना अनुमति के भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई. मामले में कॉलेज प्रशासन ने गुरुवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कॉलेज में बिना अनुमति के छात्र संघ अध्यक्ष और उसके समर्थकों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी है. इस पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल को गिरफ्तार किया है.

छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार

बता दें कि मूर्ति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नाम की अनावरण पट्टिका लगाई गई थी. मामले की सूचना गुरुवार सुबह पुलिस को मिली कि बुधवार देर रात करीब 1 बजे अवैध रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है. उसके बाद पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. वहीं गुरुवार शाम कॉलेज प्रशासन के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें-अलवर : छात्रसंघ अध्यक्ष ने बिना अनुमति लगाई अंबेडकर की प्रतिमा, ASP की पूछताछ

शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल ने थाने पर रिपोर्ट दी है कि कॉलेज में बिना अनुमति के छात्र संघ अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने कॉलेज के गार्ड को बंधक बनाकर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगा दी और गार्ड के साथ हाथापाई भी की. उन्होंने बताया कि इस पर मामला दर्ज करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details