अलवर.स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइनों का विरोध किया जा रहा है. संगठन की अलवर इकाई की ओर से गुरुवार सुबह राज ऋषि भरतरी मत्स्य विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. संगठन की और से यूजीसी गाइडलाइन की प्रतियां जलाई गई. छात्र नेताओं ने यूजीसी के नए नियमों को छात्रों के जीवन से खिलवाड़ बताया. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि अगर सरकार और यूजीसी अपने फैसले पर अड़िग रहती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सांवरिया ने बताया कि जब राज्य सरकार ने कोरोना काल को देखते हुए कॉलेज की परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला कर लिया लेकिन यूजीसी ने उस फैसले को नकार कर फाइनल ईयर परीक्षा करवाने की नई गाइडलाइन जारी कर दी, जो कि छात्रों के साथ पूरी तरह से अन्याय है. छात्र नेता ने कहा कि अभी कोरोना काल खत्म नहीं हुआ है, बल्कि देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. ऐसे में परीक्षाएं करवाना छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ होगा और छात्र इसके विरोध में देश भर में आवाज उठा रहे हैं.