अलवर. छात्र राजनीति को राजनीति का पहला पायदान माना जाता है. देश में कई ऐसे बड़े नेता हैं, जिन्होंने अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत छात्र राजनीति से की. उसके बाद उन्होंने देश में मंत्री, विधायक व मुख्यमंत्री पद तक की जिम्मेदारी संभाली. अलवर से भी ऐसे अनेकों छात्र नेता निकले हैं, जिन्होंने विधायक से लेकर मंत्रिमंडल तक में अपनी जगह बनाई (Student leaders who become MLAs from Alwar) है. लेकिन लंबे अरसे से छात्र राजनीति से कोई चेहरा राजनीति में प्रवेश नहीं कर पाया है.
अलवर ने कई बड़े नेता प्रदेश को दिए हैं. जिले के जगमाल सिंह यादव, जगत दायमा, हेम सिंह भड़ाना, मदन मोहन, रामहेत यादव सहित कई नाम हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और विधानसभा सदस्य बने. उसके बाद मंत्री और अन्य जिम्मेदारी वाले पदों पर रहे. लेकिन आज के छात्र नेता केवल छात्र राजनीति तक सिमट कर रह जाते हैं. इसलिए छात्र राजनीति से निकलकर प्रदेश की राजनीति में कोई नया चेहरा नहीं पहुंचा. इसके पीछे छात्र राजनीति में हो रहे बदलाव को माना जा रहा है. छात्रों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की तरफ से छात्र राजनीति में कई तरह की पाबंदियां व नियम लगाए गए. इसके चलते असल में जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, वो चुनाव नहीं लड़ पाते हैं.