राजस्थान

rajasthan

थाना हाउस स्कूल की 60 वर्ष से अधिक पुरानी बिल्डिंग हुई कंडम, हादसे का अंदेशा

By

Published : Jun 2, 2021, 10:24 PM IST

अलवर में स्थित थाना हाउस स्कूल की बिल्डिंग लगभग 60 वर्ष से अधिक पुरानी है जिसकी मरम्मत को लेकर स्थानीय निवासी पहले भी सरकार को अवगत करवा चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोरी औपचारिकता दिखा कर पल्ला झाड़ लिया गया. इस बिल्डिंग के कारण आने वाले मानसून में किसी भी तरह का हादसा हो सकता है.

ताऊ-ते तूफान, alwar news
थाना हाउस स्कूल की 60 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग से गिर रहे पत्थर

अलवर.शहर के जगन्नाथ मंदिर के पीछे स्थित थाना हाउस स्कूल की बिल्डिंग लगभग 60 वर्ष से अधिक पुरानी है. जो मरम्मत और नियमित देखरेख के अभाव में जर्जर हालत में हो चुकी है. बिल्डिंग के हालात इतने खराब हैं कि बिल्डिंग से लगातार पत्थर नीचे गिरते हैं. बिल्डिंग के बगल से आम रास्ता होने के चलते लोगों में भय व्याप्त है.

थाना हाउस स्कूल की 60 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग से गिर रहे पत्थर

बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग राजा महाराजाओं के समय की है. जिसमें कभी थाना हाउस स्कूल चलता था. लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में बिल्डिंग अपनी सुंदरता वह मजबूती खोती चली गई. बरसात और तेज हवाओ के थपेड़ों से बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच चुकी है.

कुछ दिन पूर्व आए ताऊ-ते तूफान में चली तेज हवा और बारिश के चलते बिल्डिंग को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया तो वहीं बचे हिस्सों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. स्थानीय लोगों की ओर से जिला प्रशासन और नगर परिषद को बिल्डिंग के संबंध में अवगत कराया गया. लेकिन प्रशासन की ओर से कोरी औपचारिकता दिखा कर पल्ला झाड़ लिया गया.

स्थानीय निवासी लोकेश खंडेलवाल और गौरव शर्मा ने बताया रियासत काल कि इस बिल्डिंग में कई सालों तक थानाहाउस स्कूल चली लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में बिल्डिंग की हालत जर्जर होती चली गई. लोगों की ओर से नगर परिषद जिला प्रशासन को अवगत कराया गया. लेकिन प्रशासन की ओर से नोटिसों से ही खानापूर्ति कर दी गई.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 1276 नए संक्रमित, 65 की हुई मौत, 6038 मरीज हुए रिकवर

वहीं कुछ दिनों से चल रही तेज हवाओं, बारिश और ताऊ-ते तूफान के चलते स्थिति और भी खतरनाक हो गई. बिल्डिंग से लगातार गिरते पत्थरो से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पूर्व ही बिल्ड़िंग का एक हिस्सा गिरने के चलते प्रशासन की ओर से सिर्फ बांस- बलिया लगाकर महज औपचारिकताओं पुरी की गई. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details