अलवर.शहर के जगन्नाथ मंदिर के पीछे स्थित थाना हाउस स्कूल की बिल्डिंग लगभग 60 वर्ष से अधिक पुरानी है. जो मरम्मत और नियमित देखरेख के अभाव में जर्जर हालत में हो चुकी है. बिल्डिंग के हालात इतने खराब हैं कि बिल्डिंग से लगातार पत्थर नीचे गिरते हैं. बिल्डिंग के बगल से आम रास्ता होने के चलते लोगों में भय व्याप्त है.
बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग राजा महाराजाओं के समय की है. जिसमें कभी थाना हाउस स्कूल चलता था. लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में बिल्डिंग अपनी सुंदरता वह मजबूती खोती चली गई. बरसात और तेज हवाओ के थपेड़ों से बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच चुकी है.
कुछ दिन पूर्व आए ताऊ-ते तूफान में चली तेज हवा और बारिश के चलते बिल्डिंग को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया तो वहीं बचे हिस्सों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. स्थानीय लोगों की ओर से जिला प्रशासन और नगर परिषद को बिल्डिंग के संबंध में अवगत कराया गया. लेकिन प्रशासन की ओर से कोरी औपचारिकता दिखा कर पल्ला झाड़ लिया गया.