अलवर. शहर के धोबी गट्टा में एक प्लॉट पर कब्जा (dispute for vacating plot) करने को लेकर 15 से 20 लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना में 7 लोग घायल हो गए. जिनको अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लॉट पर रहने वाले महेश सैनी ने बताया कि रामस्वरूप के पास 263 वर्ग गज की रजिस्ट्री है. लेकिन वो 400 वर्ग गज प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है.
इसको लेकर 15 साल तक न्यायालय में केस चला. इसमें महेश सैनी व उसका परिवार केस जीत चुका है. लेकिन रामस्वरूप उसके बाद भी जबरदस्ती रजिस्ट्री के अलावा प्लॉट के खाली क्षेत्र पर भी कब्जा करना चाहता है. इसको लेकर 20 से 25 लोगों ने गुरुवार को सुबह प्लॉट पर रहने वाले लोगों पर हमला कर दिया. दोनों तरफ से कई घंटों तक पत्थरबाजी (Stone pelting in Alwar) हुई.