अलवर.शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने गरीब और बीपीएल उपभोक्ताओं को वितरित किए जाने वाले राशन के गेहूं को खुर्द-बुर्द करने का मामला पकड़ा है. पुलिस ने 30 कट्टों में भरे 19 क्विंटल गेहूं बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चोरी के गेहूं को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अरावली विहार थाना के सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सामोला चौक पर एक ट्रक से ट्रैक्टर ट्रॉली में चोरी होते गेहूं को जब्त किया है. यह ट्रक कोटपूतली के एफसीआई गोदाम से आया था. जिसे रामगढ़ और तिजारा के सात राशन डीलरों को गेहूं सप्लाई करना था. लेकिन ट्रक चालक पांच दुकानों पर गेहूं सप्लाई कर दो दुकानों के गेहूं से चोरी कर रहा था.