अलवर.अंबेडकर सर्किल के पास स्कीम नंबर 10 में डॉ. पंकज गुप्ता का आवास है. शनिवार सुबह डॉक्टर के घर पर यूपी के गैंगस्टर के आने की सूचना मिली. यह जानकारी आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है. हड़कंप मचते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल और आवास दोनों एक ही जगह पर है. पुलिस ने दोनों जगह की जांच शुरू कर दी है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ियों में सवार होकर बड़ी संख्या में बदमाश मौके. बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई.
पुलिस अस्पताल में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डॉक्टर की पत्नी ने उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि डॉक्टर की पत्नी अपने भाई और कुछ लोगों के साथ वहां पर पहुंची थी. इसलिए पुलिस परिवार से विवाद के एंगल से जांच में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है.