राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण...4 सितंबर 2017 को कारगिल में हुए थे शहीद - MLA Shakuntala Rawat

बानसूर के गांव ज्ञानपुरा के शहीद राम सिंह जाट 22 जाट रेजीमेंट में तैनात थे. 4 सितम्बर 2017 को कारगिल में दुश्मनों से लोहा लेते हुए राम सिंह शहीद हो गए थे. शहीद राम सिंह की वीरांगना कमोद देवी को मंत्री खाचरियावास ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण
शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Sep 4, 2021, 3:50 PM IST

बानसूर (अलवर). अलवर जिले के ज्ञानपुरा गांव के शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का आज अनावरण किया गया. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद की वीरांगना को शॉल ओढाकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिस मां का बेटा जाता है, जिस बच्ची का सुहाग जाता है, जिस बाप का लाड़ला जाता है, उसकी आंखों में आंसू होते हैं लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारा प्यार और प्रेम इतना मिले कि ये अपने आंसुओं को भूल जाएं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ज्ञानपुरा पहुंचने पर सरपंच विजय इंदौरिया तथा ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ज्ञानपुरा स्थित कीरों की ढाणी में शहीद राम सिंह जाट की मूर्ति का अनावरण किया. कार्यक्रम में बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि शहीदों और उनके परिवारों को हम शत शत नमन करते हैं.

पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड

ज्ञानपुरा सरपंच विजय इंदौरिया ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से गांव में शहीद राम सिंह जाट के नाम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्टेडियम खोलने की मांग की. कार्यक्रम में शहीद की पत्नी कमोद देवी ने जाट रेजीमेंट से आए सैनिकों का सम्मान किया.

कारगिल में शहीद हुए थे राम सिंह

गांव ज्ञानपुरा के शहीद राम सिंह जाट 22 जाट रेजीमेंट में तैनात थे. 4 सितम्बर 2017 को कारगिल में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वे शहीद हो गए थे. शहीद की वीरांगना कमोद देवी को मंत्री खाचरियावास ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौजूद लोगों ने शहीद राम सिंह जाट की याद में भारत माता के जयकारे लगाकर उद्घोष किया. इस मौके पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शिव राम वर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details