राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्ञानदेव आहूजा का तीखा हमला, CM गहलोत को गौ तस्करों का संरक्षक बताया

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने राजस्थान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गौ तस्करों का संरक्षक बताया और कहा, कि प्रदेश में केवल केंद्र की योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

ज्ञानदेव आहूजा, अलवर न्यूज़, alwar news
ज्ञानदेव आहूजा के सरकार पर गंभीर आरोप

By

Published : Feb 7, 2020, 12:11 PM IST

अलवर. हिंदूवादी मुद्दों और गौरक्षा पर बेबाकी से बोलने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने राजस्थान सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, कि स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील नहीं मिल रहा है, प्रदेश की अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है, कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और पीडब्ल्यूडी विभाग में बजट का अभाव है, इसलिए सभी सरकारी योजनाएं रुक गईं हैं.

ज्ञानदेव आहूजा के सरकार पर गंभीर आरोप

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गौ तस्करों का संरक्षक बताते हुए कहा, कि उनकी देखरेख में गौ तस्कर खुलेआम तस्करी कर रहे हैं. इसीलिए न्यायालय का फैसला आने के बाद सरकार गौ तस्करों को बचाने के लिए प्रयास कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री न्यायालय का फैसला आने के बाद भी लगातार पहलू खान का नाम लेते हुए न्यायालय से बरी हुए लोगों को फंसाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़

उन्होंने कहा, कि मॉब लिंचिंग योजनाबद्ध तरीके से होने वाली घटना नहीं है. गौ माता का नाम सुनकर भीड़ इकट्ठा होती है और बेकाबू हो जाती है. इस दौरान कुछ लोग बच जाते हैं, तो वहीं कुछ गिरते हैं, वो मर जाते हैं. गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह सरकार उनको बचाने में लगी है. इसलिए लगातार गौ तस्करों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और जनता पर ही नहीं पुलिस पर भी अब हमले करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details