राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम पायलट ने कहा- देश की आर्थिक स्थिति खराब, जनता को चिंतन करने की जरूरत - India economic condition deteriorates

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में आए चुनाव नतीजों से साफ है कि लोग कांग्रेस सरकार को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खराब है और केंद्र सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. आर्थिक मंदी से पूरा समाज और देश चिंतित है.

सचिन पायलट अलवर दौरा, Sachin Pilot visits Alwar

By

Published : Oct 26, 2019, 12:02 AM IST

अलवर.डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में आए चुनाव नतीजों से साफ है कि लोग कांग्रेस सरकार को पसंद कर रहे हैं. देश में आर्थिक मंदी का माहौल है और लोगों की नौकरियां जा रही हैं. ऐसे में सरकार धरातलीय मुद्दों को भूलकर अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. शुक्रवार को अलवर में शोक सभा में पहुंचने के बाद पायलट ने यह बातें कही.

पायलट ने कहा -देश की आर्थिक स्थिति खराब

पायलट ने कहा कि हाल ही में आए उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि जनता कांग्रेस पार्टी को पसंद कर रही है. इसलिए मंडावा में रीता चौधरी रिकॉर्ड मतों से विजयी हुई है. वहीं दूसरी खींवसर सीट पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी बराबर के रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा धर्म व जातिवाद के नाम पर लड़ रही थी. उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली.

पढ़ें- सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र...कहा केंद्र भी हटाए EWS आरक्षण में अचल संपत्ति के प्रावधान

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धरातल के मुद्दों को भाजपा ने इग्नोर किया तो वहीं देश की आर्थिक हालत खराब है. पायलट ने कहा कि लोगों की नौकरियां जा रही हैं और मंदी का माहौल बना हुआ है. केंद्र सरकार का उस पर ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि नए उद्योग नहीं लग रहे और आर्थिक मंदी से पूरा समाज व देश चिंतित है.

उन्होंने कहा कि लोगों को चिंतन करने की जरूरत है. कांग्रेस की सरकार लगातार आम जनता और लोगों के लिए काम कर रही है, तो वहीं लोग भी उसे पसंद कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया ने कांग्रेस की जितनी सीटें दिखाई थी, उससे कहीं ज्यादा सीटें कांग्रेस ने हासिल की है. वहीं, अलवर में उनके साथ बानसूर विधायक शकुंतला रावत सहित अन्य कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details