अलवर.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार को कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए पार्टी देश में धार्मिक उन्माद फैला वोट बटोरने के प्रयास में जुटी है. उन्होंने प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा को कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति है.
कांग्रेस का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण अलवर के चिकानी स्थित लॉडर्स विश्वविद्यालय परिसर में हुआ. इसमें सोमवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने यदि 8 साल में कोई काम किया, तो केवल धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया (Dotasra verbal attack on Union government) है. केन्द्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर धमकाने का काम किया जा रहा है. केन्द्र में मोदी सरकार के चलते देश में इन दिनों माहौल खराब हो रहा है.
पढ़ें:सीएम बदलने की चर्चाओं पर गहलोत बोले-मेरा इस्तीफा हमेशा से सोनिया गांधी के पास
डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती है, लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया. भाजपा लोकतंत्र की जड़ों में तेजाब डालने का कार्य कर रही है. कांग्रेस अब देश, जिला व गांव-ढाणियों में जाकर लोगों को सच्चाई से रुबरू कराएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस नीति है, इसीलिए आइएएस, आरएएस अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं. सरकार की ओर से अभियोजन में देरी पर उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रशासनिक अधिकारियों का है.