राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dotasra Big Statement : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा अफवाह, राजगढ़ मामले की जांच के लिए बनाई समिति

अलवर में आयोजित कांग्रेस जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला (Govind Singh Dotasra targets BJP) है. उन्होंने प्रदेश में चुनाव से पहले सीएम बदलने की चर्चा को अफवाह बताया. डोटासरा ने कहा कि राजगढ़ मंदिर तोड़ने की घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी गठित कर दी है.

Govind Singh Dotasra targets BJP
गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर जुबानी हमला:कहा-केंद्र सरकार योजना बनाकर बिगाड़ रही सांप्रदायिक सौहार्द

By

Published : Apr 25, 2022, 8:34 PM IST

अलवर.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार को कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए पार्टी देश में धार्मिक उन्माद फैला वोट बटोरने के प्रयास में जुटी है. उन्होंने प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा को कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति है.

कांग्रेस का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण अलवर के चिकानी स्थित लॉडर्स विश्वविद्यालय परिसर में हुआ. इसमें सोमवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने यदि 8 साल में कोई काम किया, तो केवल धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया (Dotasra verbal attack on Union government) है. केन्द्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर धमकाने का काम किया जा रहा है. केन्द्र में मोदी सरकार के चलते देश में इन दिनों माहौल खराब हो रहा है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप...

पढ़ें:सीएम बदलने की चर्चाओं पर गहलोत बोले-मेरा इस्तीफा हमेशा से सोनिया गांधी के पास

डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती है, लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया. भाजपा लोकतंत्र की जड़ों में तेजाब डालने का कार्य कर रही है. कांग्रेस अब देश, जिला व गांव-ढाणियों में जाकर लोगों को सच्चाई से रुबरू कराएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस नीति है, इसीलिए आइएएस, आरएएस अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं. सरकार की ओर से अभियोजन में देरी पर उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रशासनिक अधिकारियों का है.

पढ़ें:गहलोत के बाद पायलट ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, बड़ी जिम्मेदारी के मिले संकेत

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस देशभर में सामाजिक सदभाव का वातावरण बनाने के कार्य में जुटी है. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता निडर है और भाजपा सरकार के नाक में नकेल डालने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने के नाम पर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा के नगर पालिका बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया. डोटासरा ने सीकर सांसद सुमेधानंद पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने इस मामले में गठित समिति का अध्यक्ष उस व्यक्ति को बनाया जो कि स्वयं मूर्ति पूजा के विरोधी हैं, लेकिन अब भाजपा व आरएसएस की कठपुतली बन खुद ही मूर्ति खंडित करने की हास्यास्पद बात कर रहे हैं.

पढ़ें:मंदिर तोड़ने का काम भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष ने किया, हम विधिवत करेंगे मूर्तियां स्थापित : डोटासरा

राजगढ़ मामले की जांच के लिए बनी समिति: राजगढ़ में धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने के इतने दिनों बाद भी कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई जांच समिति नहीं बनाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री ने इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की (Congress inquiry committee in Rajgarh temple demolition case) है. उन्होंने कहा कि भाजपा राजगढ़ व करौली मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है. जबकि मंदिर व मस्जिद कोई नहीं हटा सकता. कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है. धार्मिक स्थल तोड़ना भाजपा की साजिश है. उन्होंने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार से कांग्रेस को धार्मिक स्थल टूटने की जानकारी मिली. प्रशासन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट की जयपुर में प्रशासनिक अधिकारी परीक्षण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details