राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेल में खेल: अलवर कारागार में सजा नहीं मौज काट रहे कैदी!, देखिए भ्रष्टाचार पर बड़ा खुलासा - अलवर जेल स्पेशल स्टोरी

प्रदेश सहित अलवर का केंद्रीय कारागार इन दिनों चर्चा में हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार यह कारागार आमजन में चर्चा का विषय बन चुका है. बता दें कि कभी जेल में जांच-पड़ताल के दौरान मोबाइल फोन व सिम कार्ड सहित कई अन्य सामान मिलने का मामला सामने आया है तो कई बार अपराधी जेल से बाहर निकल कर घूमते हुए पाए गए. लेकिन इस बार मामला ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का है. जिसकी शिकायत जेल के बंदियों द्वारा जेल महानिदेशक से की गई है. हालांकि आला अधिकारों ने इसे सिरे से नकार दिया है.

alwar news, rajasthan news, hindi news
अलवर जेल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का मामला

By

Published : Jun 6, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 4:36 PM IST

अलवर. किसी भी अपराधी को सजा देने के लिए जेल होती है, लेकिन अलवर का केंद्रीय कारागार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. अपराधियों के लिए यह जेल किसी स्वर्ग से कम नहीं है. केवल आपके पास पैसे होने चाहिए, पैसे के बल पर आप जेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप, आरओ का पानी व कूलर सहित सभी सुविधाएं काम में ले सकते हैं.

अलवर जेल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का मामला

मारपीट से बचना है तो देना पड़ेगा पैसा...

अलवर के केंद्रीय कारागार में आने वाले नए बंदियों से मारपीट व अवैध वसूली होती है. मारपीट से बचने के लिए उनसे पैसे लिए जाते हैं. इतना ही नहीं जेल में मिलने वाले काम से बचने के लिए भी पैसे लिए जाते हैं.

जेल में तैनात पुलिस कर्मी

हर काम का पैसा है निर्धारित...

केंद्रीय कारागार में प्रत्येक काम का पैसा निर्धारित है. जैसे अगर आप सामान्य मोबाइल काम में लेना चाहते हैं, तो उसके लिए 15 हजार देने होंगे अगर एंड्राइड मोबाइल काम में लेना चाहते हैं, तो 20 हजार जमा करने होंगे. इसी तरह से 20 रुपये की बीड़ी का पैकेट 1500 रुपये में मिलता है. अगर आप तंबाकू खाना चाहते हैं, तो 10 से 15 रुपये का पैकेट आपको 1000 से 1500 में मिलेगा. इसी तरह से सिगरेट व अन्य गुटखे के भी दाम निर्धारित हैं.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : अलवर देख रहा विकास की राह, एक साल में नहीं हुआ कोई विशेष काम

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के प्रमाण लेनदेन का पुख्ता सबूत...

जेल में बंद एक बंदियों के खाते में लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के प्रमाण हैं. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के दौरान जेल के अंदर चलने वाले पैसे के खेल का पता करने के लिए ऑनलाइन लेनदेन का स्क्रीनशॉट मिला है. जिसमें साफ तौर पर एक ही व्यक्ति के खाते में लगातार पैसे जमा हो रहे हैं. इतना ही नहीं जेल में बंद बंदियों के परिजनों द्वारा यह पैसा जमा कराया जाता है.

जेल के अंदर बैठकर कैदी चला रहे मोबाइल...

अलवर के केंद्रीय कारागार के अंदर चलने वाले पैसे के लेन-देन में मारपीट के पूरे खेल के मास्टरमाइंड गुल्ला गुर्जर जेल की बैरक नंबर 3 में बेफिक्र होकर अपने बिस्तर पर मोबाइल पर बात करता हुआ नजर आया है. इसकी फोटो जेल के हालात को साफ बयां करती हुई नजर आ रही है.

फोन पर बात करता जेल में बंद एक कैदी

शिकायत से हुआ खुलासा...

इस पूरे खेल का खुलासा जेल में बंद बंदियों द्वारा हाल ही में जेल महानिदेशक व जेल आईजी को दी गई एक शिकायत से हुआ है. जिसमें बताया गया कि बताया कि किस तरह से बंदियों से वसूली होती है. बैंक खाते व ऑनलाइन अकाउंट में पैसे डलवाए जाते हैं. इसके अलावा जेल के बैरक में बंद बंदियों की मोबाइल पर बात करते हुए फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं.

जेल में बंद बंदियों ने की महानिदेशक से शिकायत

बता दें कि अलवर केंद्रीय कारागार के वार्ड नंबर 3 की बैरक में बंद गुल्लक गुर्जर नाम के एक अपराधी द्वारा खुलेआम यह खेल खेला जा रहा है. गुल्ला गुर्जर धारा 376 के मामले में सजा काट रहा है व हाल ही में जेल के अंदर नंबरदार के रूप में लगा हुआ है. नंबरदार जेल के बंदी व जेल प्रशासन के बीच की कड़ी होते हैं.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट

यह भी पढ़ें :Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

जिस तरह से सालों से यह खेल चल रहा है. ऐसे में अनुमान लगाए जा सकते हैं कि इसमें जेल प्रशासन व जेल के आकाओं का हाथ हो सकता है. आपको बता दें कि अलवर के केंद्रीय कारागार में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अपराधी जेल से बाहर निकल कर घूमते हुए पाए गए हैं. वहीं अनेकों बार जेल में जांच-पड़ताल के दौरान मोबाइल फोन व सिम कार्ड सहित कई अन्य सामान मिल चुका है. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details