अलवर. शहर के मनु मार्ग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें किसान सम्मान निधि के लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिए हैं. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लागू हुए 1 साल हो जाएगा. केंद्र सरकार ने पीएम किसान पंजीकरण और अभी तक जारी हुए किसान क्रेडिट कार्डों के आंकड़ों का विश्लेषण किया था.
बता दें, कि किसान क्रेडिट कार्ड के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया जिसमें यह पाया गया, कि बड़ी तादाद में ऐसे किसान हैं जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन उनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है. ऐसे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यही नहीं अब किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उन ग्रामीणों को भी मिल सकेगा जो पशुपालन सहित अन्य कई तरह के कार्य गांव में कर रहे हैं.