राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान

लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिए हैं. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लागू हुए 1 साल हो जाएगा. केंद्र सरकार ने पीएम किसान पंजीकरण और अभी तक जारी हुए किसान क्रेडिट कार्डों के आंकड़ों का विश्लेषण किया था.

alwar news, rajasthan news, alwar hindi news
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान

By

Published : Feb 11, 2020, 4:49 AM IST

अलवर. शहर के मनु मार्ग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें किसान सम्मान निधि के लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिए हैं. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लागू हुए 1 साल हो जाएगा. केंद्र सरकार ने पीएम किसान पंजीकरण और अभी तक जारी हुए किसान क्रेडिट कार्डों के आंकड़ों का विश्लेषण किया था.

किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान

बता दें, कि किसान क्रेडिट कार्ड के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया जिसमें यह पाया गया, कि बड़ी तादाद में ऐसे किसान हैं जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन उनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है. ऐसे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यही नहीं अब किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उन ग्रामीणों को भी मिल सकेगा जो पशुपालन सहित अन्य कई तरह के कार्य गांव में कर रहे हैं.

पढ़ेंःSPECIAL : झुंझुनू में लहलहाने लगी काले गेहूं की फसल...रंग लाई किसानों की मेहनत

दरअसल, सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नाबार्ड के जिला प्रबंधक प्रदीप चौधरी और लीड बैंक के मैनेजर कमलेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जो बेनिफिट हैं उसमें एक गैप देखा गया है. ऑल इंडिया लेवल पर जिसमें तीन करोड़ ऐसे किसान हैं, जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत केसीसी का लाभ नहीं मिला है. उसके लिए स्पेशल ड्राइव 8 फरवरी से 24 फरवरी तक यह स्पेशल योजना चलाई है. इन सभी किसानों को लोन और केसीसी का बेनिफिट मिले. साथ ही राजस्थान में ऐसे कुल 19 लाख से ज्यादा किसान हैं. जिनको लोन केसीसी का बेनिफिट मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details