अलवर.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और क्राइम नियंत्रण के लिए शनिवार को शहर के पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. एसपी परिस देशमुख की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम में यह बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों और अधिकारियों को कोराना को लेकर लगाए जा रहे कर्फ्यू और अन्य अपराध संबंधित मामलों में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि कोरोना महामारी और अपराधों की दृष्टि से पुलिस की जिम्मेदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही अपराधिक घटनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जगह-जगह कर्फ्यू लगने से पुलिस को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है. एक तरफ पुलिस जगह-जगह लगने वाले कर्फ्यू की व्यवस्था संभाल रही है.