अलवर.प्रदेश भर में कोरोना वायरस का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. सरकार ने 30 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है.
फैल सकता है कोरोना का संक्रमण होटल, पब, बार, सिनेमा घर को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने के लिए कहा गया है. उसके बाद भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में हमारे आसपास कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिनसे संक्रमण फैल सकता है.
पढ़ें:कोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे
इसमें मुख्य तौर पर बस, ट्रेन और एटीएम मशीन शामिल है. धातु पर कोरोना वायरस का संक्रमण कई घंटों तक रहता है. ऐसे में बस के हैंडल और सीट, ट्रेन के हैंडल सीट खिड़की और उसपर लगे परदों सहित अन्य ऐसी चीजें हैं, जिनसे संक्रमण तेजी से फैल सकता है.
पढ़ें-गहलोत ने किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का निरीक्षण, कहा- पचपदरा में इतिहास बन रहा है, आज की तारीख में मुल्क के अंदर सबसे बड़ा Project
प्रशासन के तमाम निर्देश और आदेश के बाद भी अभी तक बस, ट्रेन और एटीएम की सफाई नहीं कराई गई है. हजारों लोग प्रतिदिन इन में सफर करते हैं तो एटीएम को लोग काम में लेते हैं. ऐसे में समय-समय पर सफाई नहीं होने के कारण एक बार लगा संक्रमण लोगों को परेशान कर सकता है. ऐसे में प्रशासन को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है और तुरंत बस, ट्रेन और एटीएम मशीन की सफाई कराई जाए, जिससे इनके द्वारा संक्रमण नहीं फैल सके.