राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैनिक साइकिल से मथुरा के लिए हुए रवाना

स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर सेना आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसके तहत अलवर के ईटाराणा छावनी कैंट से सैनिक साइकिल से रवाना हुए हैं. यह साइकिल रैली मथुरा में समाप्त होगी.

tribute to martyrs, soldiers of alwar
सैनिक साइकिल से मथुरा के लिए हुए रवाना

By

Published : Sep 27, 2021, 12:37 PM IST

अलवर.स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव सेना मना रही है. इसके तहत अलवर के ईटाराणा छावनी कैंट से सैनिक साइकिल से रवाना हुए हैं. यह साइकिल रैली मथुरा में समाप्त होगी. रास्ते में लोगों को सैनिकों की वीरता के बारे में बताया जाएगा. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी साइकिल रैली के माध्यम से दी जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान में 19 महीने बाद खुले प्राथमिक स्कूल, पहले दिन दोस्तों से मिलकर खिले बच्चों के चेहरे

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलवर के इटाराणा छावनी कैंट से सोमवार सुबह एक साइकिल रैली मथुरा के लिए रवाना हुई. सेना के अधिकारियों ने इटाराणा कैंट में सोमवार तड़के 5 बजे के आसपास सिलेक्ट दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. इसमें 75 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. मथुरा कैंट के लिए रवाना हुई यह रैली 155 किलोमीटर की होगी. यह रैली नगर डीग भरतपुर होकर मथुरा पहुंचेगी. टीम स्ट्रेटेजिक स्ट्राइकर्स ने भी युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

सैनिक साइकिल से मथुरा के लिए हुए रवाना

सेना के अधिकारियों ने बताया कि डी के किले में स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यक्रम किया जाएगा. इस दौरान देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसके तहत अलवर से मथुरा तक सैनिक साइकिल चला रहे हैं. जगह-जगह सैनिकों द्वारा कई कार्यक्रम किए जाएंगे. 28 सितंबर को मथुरा में साइकिल रैली का समापन होगा. जनरल ऑफिसर कमांडिंग साइकिल रैली का समापन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details