अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थिति नमकीन के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इसके चलते लाखों रुपए की नमकीन और नमकीन पैक करने की थैलियां सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है. आग की सूचना लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए और इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ज्यादातर सामान राख के ढेर में बदल चुका था.
नमकीन गोदाम मालिक लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे नमकीन गोदाम के बगल में रहने वाले पड़ोसी ने सूचना दी कि नमकीन गोदाम में आग लग गई है. इस सूचना पर तुरंत नमकीन गोदाम पहुंचे, जिस पर तुरंत दमकल विभाग की टीम को फोन किया गया और इस सूचना पर तुरंत दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और करीब दो ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया.