राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : अवैध देसी शराब बेचते तस्कर गिरफ्तार, 10 कार्टन शराब भी बरामद - अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम का निर्देश

अलवर पुलिस ने शहर के कबीर कॉलोनी के पास दबिश देकर अवैध देसी शराब का कारोबार करते हुए एक तस्कर को दबोच लिया. पुलिस ने तस्कर के पास से 10 कार्टन अवैध देसी शराब भी बरामद किया. तस्कर पहले भी अवैध शराब बेचने के जूर्म में कई बार जेल जा चुका है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 9:40 PM IST

अलवर.जयपुर रेंज IG और अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया हुआ है. इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कबीर कॉलोनी के पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 10 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि तस्कर पूर्व में भी कई बार शराब बेचते हुए पकड़ा जा चुका हैं और यह शराब बेचने के आदतन अपराधी हैं. जिसके ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें-जमीनी विवाद में हुई मौत मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अजय ने बताया कि सख्त रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन के अंदर कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. गश्त के दौरान शाम को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि कबीर कॉलोनी के पास एक तस्कर अवैध रूप से भारी मात्रा में देसी शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति करीब 10 कार्टूनों के साथ खड़ा था. जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पिछा कर कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया.

जब पकड़े हुए व्यक्ति से पूछा गया कि कार्टून के अंदर क्या है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो पुलिस ने उसके कार्टूनों को चेक किया तो उसमें देसी ढोला मारू शराब के पव्वे मिले. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश पुत्र किशोर उम्र 34 साल निवासी कबीर कॉलोनी को दबोच लिया. जिसके पास से 10 कार्टूनों अवैध देसी शराब बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details