अलवर. लॉकडाउन के दौरान अलवर में जमकर शराब की बिक्री हुई. ऐसे में आबकारी विभाग ने स्कूटर से शराब की होम डिलीवरी करने वाले शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से चल रहे शराब के एक बार को पकड़ा है.
अलवर में लॉकडाउन के दौरान जमकर शराब की बिक्री हुई. ऐसे में लंबे समय से आबकारी विभाग की तरफ से शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. इस पर आबकारी विभाग ने दिल्ली दरवाजा निवासी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आबकारी विभाग ने महेंद्र के पास से 6 कार्टन में भरे 288 पव्वे देशी शराब के पकड़े गए हैं. इसके अलावा चिकनी गांव में दबिश देकर बड़ी संख्या में हथकढ़ शराब बरामद की है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लगातार ये तस्कर लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा था. इससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अन्य तस्करों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.