अलवर.बानसूर क्षेत्र के महनपुर गांव में एक स्कूली छात्र का कंकाल मिलने के मामले में ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने और शव लेने से इनकार कर दिया. सूचना पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत वहां पहुंची और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
10 दिन में केस का खुलासा नहीं हुआ तो सस्पेंड होगा पूरा थाना
अलवर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा, उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, तहसीलदार जगदीश बेरवा बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा, एफएसएल की टीम, करीब तीन-चार थानो का जाब्ता, क्यूआरटी टीम के जवान भी शकुंतला रावत के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण नहीं माने इसको लेकर बानसूर विधायक तथा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने ग्रामीणों को कहा कि 10 दिन के अंदर अगर पुलिस केस का खुलासा नहीं करती है तो बानसूर थाने के सभी अधिकारियों को सस्पेंड करवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -बानसूर के गांव महनपुर में मिला कंकाल, पुलिस जुटी जांच में...परिजन बोले- 4 महीने पहले लापता बालक का है
ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन समय रहते कार्रवाई करती तो यह नोबत नहीं आती इसलिए उन्होंने बानसूर पुलिस प्रशासन पर भी मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, डीएसपी मृत्युंजय शर्मा के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम को तैयार हुए. मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा का कहना है कि मामला काफी गंभीर है. इस मामले में पहले भी प्रयास किये गए थे. मौके पर एफ एस एल, डाग स्कावड टीम को भेजकर साक्ष्य जुटाए गये हैं. मामले की पूरी जांच की जा रही है मामले में कोई भी पुलिस की लापरवाही रही है तो उसकी जांच करवाई जाएगी.
आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
मामले में एक ग्रामीण का कहना है कि उन्होने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत हमारे बीच में आई. शकुन्तला रावत ने यह विश्वास दिलाया है कि दस दिन में अगर पूरी जांच ना करवा दूं तो मैं आपके बीच में कभी नहीं आऊंगी. पूरे प्रशासन को एक घंटे के अंदर दूसरी जगह भेज दूंगी. इससे हम संतुष्ट हैं. अगर दस दिन में कोई समाधान नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेगें. पुलिस प्रशासन बानसूर पर हमे कोई विश्वास नहीं है. हमने राजस्थान सरकार पर विश्वास किया है.