अलवर.जिलेके थानागाजी क्षेत्र में 6 सड़क मार्गों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके लिए सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें स्टेट हाईवे भी शामिल है. यह काम पूरा होने के बाद लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी क्योंकि अलवर-जयपुर सड़क मार्ग सहित थानागाजी क्षेत्र की कई सड़कें खराब हो गईं थीं. इससे लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
अलवर के थानागाजी क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कें अब ठीक होंगी. सरकार की तरफ से थानागाजी क्षेत्र में स्टेट हाईवे 77 में भूरिया वालीवाया से आजमगढ़ 3 किलोमीटर सड़क मार्ग का नवीनीकरण होगा. इस कार्य पर करीब 55 लाख रुपए खर्च होंगे. पड़ाक छापली से आमका तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण कार्य होगा. इस कार्य पर 48 लाख रुपए खर्च होंगे. सिली बावड़ी से गोंवाडा कल्याण तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क मरम्मत का काम होगा. इस पर 73 लाख रुपए खर्च होंगे. स्टेट हाईवे-55 से सम्रा तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके लिए 36 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है.