राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : रियलिटी शो की प्रतिभागी को भगाने वाले युवक की मौत, जहर खाने के बाद ICU में था भर्ती - रियालिटी शो से जुड़ी अलवर की प्रतिभागी

अलवर की एक सिंगर और रियलिटी शो की प्रतिभागी रह चुकी लड़की को भगाकर ले जानेवाले युवक ने गुरुवार रात जहर खा लिया था. युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है.

rajasthan latest hindi news , प्रेमी की जहर खाने से मौत
तिभागी के प्रेमी की जहर खाने से मौत

By

Published : Aug 28, 2020, 4:51 PM IST

अलवर.सिंगिंग के बड़े रियलिटी शो में प्रतिभागी रही अलवर की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक ने गुरुवार रात जहर खा लिया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सिंगर प्रतिभागी और मृतक युवक के बीच प्रेम संबंध थे.

प्रेमी की जहर खाने से मौत

प्रेमी की मौत की खबर सुनने के बाद सिंगर प्रतिभागी भी बेहोश हो गई, जिसे मित्तल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और प्रेमी रवि नट के शव को निजी हॉस्पिटल से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

NEB थाना क्षेत्र के मित्तल हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को अस्पताल से दूर किया. फिलहाल, मौके पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

पढ़ें :रियलिटी शो की प्रतिभागी को भगाने वाले युवक ने खाया जहर, ICU में भर्ती

मृतक रवि नट के परिजनों ने लड़की, उसके पिता और अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक रवि के भाई भीम सिंह ने रेनू नागर पर उसके भाई को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा सिंगर के पिता प्रकाश नागर और अस्पताल के डॉक्टरों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.

NEB थाने के एएसआई पांचू राम ने बताया कि रवि ने जहर खा लिया था. मित्तल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी है. परिजनों ने अभी तक पुलिस को लिखित में कोई रिपोर्ट नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details