अलवर. शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. होप सर्कस के बुर्ज पर स्थित प्राचीन मंदिर में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर के चैनल गेट को तोड़कर मूर्तियों के चांदी के मुकुट और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब पुजारी पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचा तो चोरी की बात पता चली. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुला कर मौका मुआयना किया.
चोर मंदिर के चैनल गेट को तोड़कर अंदर घुसे थे पढ़ें:रिश्तों का कत्लः अजमेर में बाप पर लगे अपनी ही बेटियों से छेड़छाड़ के आरोप
मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को आरती करके वह घर चला गया था. उसकी कुछ तबीयत खराब थी, इसलिए वह रात को मंदिर में नहीं रुका. गुरुवार सुबह जब वह मंदिर में आया तो देखा की चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था. जब उसने अंदर आकर देखा तो मूर्तियों के चांदी के मुकुट गायब थे. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. कोतवाली थाना पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को लेकर मौके पर पहुंची.
पुजारी ने बताया कि करीब 20 हजार की कीमत के 4 चांदी के मुकुट थे. जिनका वजन करीब 250 ग्राम था. थानाधिकारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि जैसे ही उन्हें मंदिर में चोरी की सूचना मिली. एफएसएल की टीम बुलाकर मौके की जांच पड़ताल की गई. मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.