राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : घटनास्थल पर पहुंचे सिख समाज के लोग, कहा- सरकार के दबाव में आरोपियों को बचा रही पुलिस - Rajasthan Police Under Suspicion

मानसिक विकलांग बालिका से हुई घटना के मामले में एक नया मोड़ (New Turning Point in Alwar Case) आ गया है. पुलिस ने खाना सप्लाई करने वाले बाइक सवार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो हिट एंड रन का मामला सामने आ रहा है. बुधवार को सिख समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया.

Sikh Society Alleged Gehlot Government
सिख समाज का पुलिस पर बड़ा आरोप

By

Published : Jan 19, 2022, 4:02 PM IST

अलवर. राजस्थान में अलवर की घटना (Alwar Special Girl Child case) पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. गहलोत सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है और कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. भाजपा लगातार इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है.

पुलिस ने पहले इस मामले को रेप व गैंगरेप का बताया, लेकिन बाद में पूरे देश में हंगामा होने के बाद (Rajasthan Police Under Suspicion) पुलिस ने इस घटना को हादसे का रूप दिया. पुलिस पूरे मामले को हिट एंड रन से जोड़ रही है. इस मामले में खाना सप्लाई करने वाले एक कंपनी के कुछ बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

सिख समाज का पुलिस पर बड़ा आरोप...

हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले का खुलासा (facts which unrevealed in Alwar Case) नहीं किया है और लगातार पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार बुधवार को सिख समाज के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. समाज के तरणजीत सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही है. इस पूरे हादसे को घटना का रूप दिया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, सिख समाज चुप नहीं बैठेगा. उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ें :अलवर विमंदित बालिका केस में पुलिस की नई थ्योरी...हिट एंड रन का हो सकता है मामला

पढ़ें :अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः कलेक्टर आवास की दीवारों पर युवाओं ने चिपकाए पोस्टर, कहा- छात्राओं से मांगें माफी

पढ़ें :अलवर की बेटी : पीड़िता से मिलीं महिला सामाजिक कार्यकर्ता, कहा- मदद नहीं, न्याय मिले...सलाखों के पीछे हो गुनहगार

उन्होंने कहा कि पुलिस बयान चेंज कर रही है. सरकार के इशारे पर यह पूरा खेल हो रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से इस घटना के जो असली आरोपी हैं वो बच जाएंगे. इसलिए पुलिस को निष्पक्ष जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. पीड़िता के साथ गलत हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details