अलवर. राजस्थान में अलवर की घटना (Alwar Special Girl Child case) पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. गहलोत सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है और कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. भाजपा लगातार इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है.
पुलिस ने पहले इस मामले को रेप व गैंगरेप का बताया, लेकिन बाद में पूरे देश में हंगामा होने के बाद (Rajasthan Police Under Suspicion) पुलिस ने इस घटना को हादसे का रूप दिया. पुलिस पूरे मामले को हिट एंड रन से जोड़ रही है. इस मामले में खाना सप्लाई करने वाले एक कंपनी के कुछ बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले का खुलासा (facts which unrevealed in Alwar Case) नहीं किया है और लगातार पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार बुधवार को सिख समाज के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. समाज के तरणजीत सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही है. इस पूरे हादसे को घटना का रूप दिया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, सिख समाज चुप नहीं बैठेगा. उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.