राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस का भी डर नहीं! सुबह किया डंडे से वार, पुलिस के पास पहुंचे तो सिरफिरे ने शाम को बरसाई गोलियां - shopkeeper hits a man

पुलिस का डर न हो तो वही होता है जो भरतपुर के नगर कस्बा में हुआ. यहां एक मामूली विवाद पर दुकानदारों से सिरफिरा भिड़ गया. आपे से बाहर शख्स ने ताबड़तोड़ डंडे बरसाए. जब पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो शाम को दुकान पर पहुंच उसने कट्टे से फायर कर दिया. पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Crazy man attacked shopkeepers
पुलिस का भी डर नहीं!

By

Published : Aug 18, 2021, 12:31 PM IST

अलवर :भरतपुर के नगर कस्बा में मंगलवार को एक सिरफिरे ने मामूली सी बात पर दो दुकानदारों अस्पताल पहुंचा दिया. दुकानदारों ने ग्राहक से गुटखे के एवज में पैसे मांगे थे. यही बात सिरफिरे को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने उन पर डंडे से हमला कर दिया. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. पीड़ितों ने हमले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस का भी डर नहीं

तीसरी आंख ने खोली पुलिस की झूठी कहानी, फॉर्च्यूनर कार ने मारी थी एंबुलेंस को टक्कर

आरोपी के न मिलने पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया. इसकी जानकारी जैसे ही सिरफिरे को मिली. वो शाम को दुकान पर पहुंचा और दुकानदारों पर कट्टे से फायर कर दिया. इस घटना में दोनों दुकानदार घायल हो गए. दोनों का इलाज अलवर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

सैलून चलाता है आरोपी: आरोपी का नाम इमरान है जो नगर कस्बे में बाल काटने का सैलून चलाता है. उसके पड़ोस में ही दीप चंद्र शेखावत और कृष्ण कांत रावत की परचून की दुकान है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक इमरान आए दिन दीप चंद्र और कृष्णकांत से उधारी लेता रहता था. मंगलवार सुबह भी इमरान ने यही किया. दीपचंद्र से गुटखा ले पैसे नहीं दिए. पैसे मांगने पर इमरान उनको धमकाने लगा. इसी बीच एक डंडे से इमरान ने दीपचंद और कृष्णकांत पर हमला बोल दिया. दोनों को चोटिल कर वो वहां से भाग गया.

पुलिस से की शिकायत: दोनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इमरान नहीं मिला तो पुलिस ने इमरान के परिजनों को हिरासत में ले लिया. जैसे ही आरोपी को इसकी भनक लगी वो शाम को दुकान पर पहुंचा. इस बार कट्टे के साथ. उसने पहले दीपचंद पर कट्टे से फायर किया फिर कृष्णकांत को निशाना बनाया. लेकिन इस बार वो फरार नहीं हो पाया.

सुसाइड का रचा ड्रामा:आरोपी ने लोगों की भीड़ और पुलिस को देख कर अवैध कट्टा अपनी कनपटी पर रख खुदकुशी की धमकी दी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए शक के आधार पर इमरान के कई साथियों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details