अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनईबी एक्सटेंशन में शुक्रवार शाम एक दुकानदार युवक ने परेशान होकर घर के ऊपर बने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एनईबी थाने के एएसआई सुरेश नापा ने बताया कि 28 वर्षीय मनोज पुत्र तुलसीराम खटीक ने 15 मई की शाम आत्महत्या कर ली. परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि वह काफी दिन से तनाव में था. उसकी 60 फुट रोड पर बेकरी की दुकान चल नहीं रही थी. पहले लॉकडाउन के कारण उसकी दुकान बंद थी, फिर ग्राहक नहीं आने से तनावग्रस्त हो गया.