अलवर. कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बनने के बाद पहली बार गुरुवार को शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) अपने विधानसभा क्षेत्र बानसूर (bansoor news) में पहुंची. हजारों लोगों ने उनका गर्मजोशी से शकुंतला रावत का स्वागत (Shakuntala Rawat welcome) करते हुए उनको माला पहनाई और गुलदस्ते दिए. वहीं शकुंतला रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता के बदौलत ही आज वो मंत्री बनी हैं. ऐसे में प्रदेश के साथ यहां का विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि बानसूर में प्रदूषण फ्री औद्योगिक इकाई लगेगी. साथ ही अलवर में करोड़ों का निवेश कराने के प्रयास किए जाएंगे.
उद्योग एवं देवस्थान विभाग की कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) पहली बार बानसूर आईं. उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत सम्मान किया. कोटपूतली से बानसूर पहुंचने में कई घंटे लग गया. बानसूर कस्बे में व्यापारी संगठनों ने पुष्पगुच्छ गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया तो वहीं कस्बे में आतिशबाजी चलाई गईं. शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) ने कहा कि बानसूर में अधूरे कामों को पूरा कराया जाएगा.
पढ़ें.Tikaram Julie ने संभाला पदभार, कहा- वंचित वर्ग को राहत देने और नवाचार रहेगी प्राथमिकता
उद्योगों के लेकर उन्होंने कहा कि प्रदूषण वाली इंडस्ट्रीज नहीं लगाई जाएंगी. पॉल्यूशन मुक्त ही इंडस्ट्रीज एवं औद्योगिक इकाइयां (Pollution Free Industrial Unit) खोली जाएंगी. आगामी माह में 24 व 25 तारीख को व्यापारियों की समिट होनी है जिसमें निवेश पर चर्चा की जाएगी. सरकार की तरफ से प्रदेश में निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उस लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास भी किए जाएंगे.
पढ़ें.Jaipur: राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने संभाला पदभार, बोले- 'प्रशासन गांवों के संग अभियान की खामियों को दूर करेंगे'
भिवाड़ी नीमराणा शाहजहांपुर तिजारा टपूकड़ा सहित जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों (Pollution Free Industrial Unit) को शुरू कराया जाएगा. इसके लिए जल्द ही व्यापारियों और उद्यमियों के साथ एक बैठक की जाएगी. सरकारी स्तर पर अगर कोई कमी है, तो उसको पूरा कराया जाएगा. कोई भी उद्योग इकाई बंद ना हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली गई है. ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने व औद्योगिक इकाई लगाने के लिए कारोबारियों से बातचीत की जा रही है.
अलवर में आसपास क्षेत्र एनसीआर का हिस्सा है जिससे यहां अपार संभावनाएं हैं. साथ ही मंदिरों की हालात बेहतर हों इसके लिए भी काम किया जाएगा. इस मौके पर बानसूर नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस रुकमणी कौशिक सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.