अलवर. नगर परिषद की पूर्व सभापति और उसके पति पर बहू के साथ मारपीट करने के साथ पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगा है. मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर परेशान पीड़िता अपने बच्चों को लेकर न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया व अपनी समस्या रखी.
पीड़िता ने कहा कि उसके ससुर योगेश सैनी, उसकी सास व देवर ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए. वो पहले भी कई बार उनको पैसे लाकर दे चुकी है. ससुराल पक्ष के लोग फिर से पैसे की डिमांड कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मारपीट की.
बहू अंजना सैनी का आरोप है कि कुछ समय पहले उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने ढाई लाख रुपए की डिमांड की थी. वो अपने परिवार से ढाई लाख रुपए लेकर आई. ससुराल पक्ष के लोगों ने शुरुआत में पैसे उधार में देने के लिए कहा, लेकिन बाद में पैसे देने से मना कर दिया. उसके बाद भी लगातार ससुराल पक्ष के लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे. हाल ही में व्यापार में घाटा होने पर अंजना ने अपने ससुर विश्वास को 50 हजार रुपए दिए थे. उसके बाद भी और पैसे की डिमांड कर रहे थे. डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए.