राजस्थान

rajasthan

अलवर : नगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, प्रत्याशियों को सिंबल देने में जुटी कांग्रेस-भाजपा

By

Published : Nov 26, 2020, 9:31 PM IST

अलवर की छह नगर पालिकाओं में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा की तरफ से अपने प्रत्याशियों को सिंबल देने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह गुरुवार को अलवर पहुंचे और मीडिया से बात की.

Alwar latest news, Alwar Hindi News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जितेंद्र सिंह पहुंचे अलवर

अलवर. जिले की 6 नगर पालिका तिजारा खेड़ली राजगढ़, खैरथल, बहरोड और किशनगढ़बास में चुनाव होने हैं. नामांकन पत्र को प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर रखी गई है. कांग्रेस और भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों को सिंपल जारी किए जाएंगे. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह अलवर पहुंचे. उन्होंने सभी 6 नगर पालिका चुनाव को लेकर विधायक व्यवस्थित के कांग्रेसी नेताओं से बातचीत की. उसके बाद सभी नेताओं की तरफ से अपने उम्मीदवार प्रत्याशियों की सूची दी गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जितेंद्र सिंह पहुंचे अलवर

जितेंद्र सिंह ने कहा की सभी जगहों पर पैनल बना दिए गए हैं. किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विधायक और पूर्व विधायक मिलकर प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं. शुक्रवार सभी के सिंबल जमा किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर सरकार के प्राइटी पर रहता है. प्रदेश में लगातार कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है. जनता कांग्रेस की सरकार पर विश्वास कर रही है.

पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

बता दें कि एक दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशित पत्रों की समीक्षा होगी. 3 दिसंबर को 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. 11 दिसंबर को सदस्य पद के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी. 13 दिसंबर को 9 बजे से मतगणना की जाएगी. इसी तरह से अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना 14 दिसंबर को जारी की जाएगी. जिसके तहत 15 दिसंबर को सुबह से 3 बजे तक नामांकन पत्र को प्रस्तुत करने की तिथि होगी.

सड़क हादसे में फौजी की मौत

सड़क हादसे में फौजी की मौत...

अलवर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. लगातार सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर बीती रात एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक फौजी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि फौजी एक शादी में आया था. रात को शादी से बाइक पर घर लौट रहा था. उसी दौरान एक ट्रोले ने टक्कर मारी जिसमें आज सुबह उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details