अलवर. जिले की 6 नगर पालिका तिजारा खेड़ली राजगढ़, खैरथल, बहरोड और किशनगढ़बास में चुनाव होने हैं. नामांकन पत्र को प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर रखी गई है. कांग्रेस और भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों को सिंपल जारी किए जाएंगे. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह अलवर पहुंचे. उन्होंने सभी 6 नगर पालिका चुनाव को लेकर विधायक व्यवस्थित के कांग्रेसी नेताओं से बातचीत की. उसके बाद सभी नेताओं की तरफ से अपने उम्मीदवार प्रत्याशियों की सूची दी गई.
जितेंद्र सिंह ने कहा की सभी जगहों पर पैनल बना दिए गए हैं. किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विधायक और पूर्व विधायक मिलकर प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं. शुक्रवार सभी के सिंबल जमा किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर सरकार के प्राइटी पर रहता है. प्रदेश में लगातार कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है. जनता कांग्रेस की सरकार पर विश्वास कर रही है.
पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज